हम लोग पुश्तैनी ढंग से तोता पालते आए हैं |वैसे तोतो की उम्र १२-१५ बारस की होती है |
हमारे ‘निर्मल-टाइप’ निर्मल ह्रदय , दादाजी ने कहा था कि घर में अगर
सुख-शान्ति चाहिए तो तोता जरूर पालना |
उनकी तेरहवीं निपटने तक ताऊ -काका –माम्मा ,हरेक –बेटे-बहुओ ने तोते
की फरमाइश कर दी|
बहेलिए को थोक में आर्डर देके तोता मंगवाया और हर घर में दादाजी का
प्रसाद बट गया |
यूं तो सब के फेमली डाक्टर
,नाइ –धोबी होते हैं ,वो हमारा फेमली –खानदानी बहेलिया नियुक्त हो गया |
अब किसी के यहाँ तोता बुढउ हुआ नहीं कि बहेलिए को मोबाइल में तलब कर लेता है |
तोते को ट्रेनिग देने के लिए हम लोगो ने बकायदा ट्यूटर रख लिया है |हर
घर में ट्यूटर आकर जरूरत के मुताबिक सिखा जाता है |
दादी-माँ ट्यूटर से कहती है इसे राधे –राधे सिखाओ |
वो हर आने जाने वालो को राधे-राधे कहता है |
ताऊ जी बहुत डीफकल्ट सा दोहा सिखलाने की फरमाइश किए बैठे हैं ;
“चित्रकूट के घाट में ,भई संतान की भीर
तुलसी –दास चन्दन घिसे ,तिलक लेत रघुबीर “
ट्रेनर जी तोड़ मेहनत किए रहता है ,दो-दो तीन –तीन घंटे बिताता है ,
तोता सीख भी रहा है |
कभी चित्रकूट के ‘घात’ में कह लेता है ,
कभी ‘भाई’ संतान बोल लेता है |
ताऊ जी तोते के प्रोग्रेस से
बहुत खुश हैं |अपना टाइम- पास तोते की जबान को टीक करने में किए रहते हैं | उनका
बी.पी ,टेंशन नार्मल हो गया है |बात-बेबात चिडचिडाने की आदत कम हो गई है |
काका जी के घर का हाल अजब है ,ठीक ड्राइंगरूम में रखे टी वी के बगल
में उन लोगो ने पिंजरा रख दिया है |
तोता टी वी से इंस्पायर्ड हो
के खुद “शीला की जवानी” बोल-बोल के हर
आगंतुक को ‘तोता पालने ‘ की एडवरटाइजिंग
किए रहता है |
तोते वाले ,हर घर में बच्चो को एक ही सीख (ताने) दिए जाते हैं ,देखो,
तोते को देखो ,मेहनत करके क्या नहीं सीख लेता ?तुम लोग भी मेहनत करो ,तुम तो
आखिर इंसान हो क्या-क्या नहीं सीख सकते ?
अच्छे नम्बर पाने के लिए दिन -रात सीखना जरूरी है |
दीदी के यहाँ के तोते का रिमोट कंट्रोल , भानजो के हाथ में है |
भानजो ने , उसे मजाक –मजाक में मामू तू बुध्धू है ,माम्मु तू बुध्धू
है सिखा दिया है |जब भी मै वहाँ पहुचता हू ,वो चिल्लाने लगता है ,मामू ,मामू ....|
मामू -मामू रट के बीच में
“मामू तू बुध्धू है”....... “मामू तू बुध्धू है”.......बोल जाता है |
मुझे बस हँसी आ जाती है |मुझे लगता है,हरेक तोता आखिर ‘रिमोट- कंट्रोलर’ की सुनता है |
सुशील यादव वडोदरा १५.५.१३ 09426764552
No comments:
Post a Comment